Saturday, August 24, 2019

भागो मत, जियो

जीवन निकलता जा रहा है, और आप भाग रहे हैं कुछ बड़ा करने के लिए, समय सदैव रहेगा, सदियों से है, तुम भागमभाग ही मचाते रहे हो, कई कई जन्मों से और जीवन से चूकते रहे,  और मैं कहता हूं, अब भी वही भूल कर रहे हो समय तो बचा रहेगा, जीवन खर्च हो जाएगा ।
अगर तुम पिछले जन्मों को याद कर सकते तो समझ सकते, हर बार कुछ बड़ा किया, धन इकट्ठा किया, भोग किया, पर जीवन का जो आनन्द अनुभव किया जा सकता था वो नहीं हो सका, हर बार सब चीजें यहीं छूट गई, और इस बार भी छूट जाएंगी ।
तुम एक जीवन हो, क्या इतना काफी नहीं है परमात्मा का धन्यवाद करने के लिए ।
अगर फिर भी कुछ बड़ा करना है तो इतना ही करना कि इस बार जब मृत्यु का क्षण आए जो कभी भी आ सकता है, तब तुम्हें लगे कि इस बार तुमने ऐसा धन कमाया है  (जीवन का सच्चा आनंद ) जो अपने साथ ले जाने में समर्थ हो ।
Professor. Ravi Shakya,
Music and spirituality mentor.