Tuesday, September 3, 2019

आदमी क्या है?

आदमी को छोड़कर धरती का कोई भी जीव बलात्कार नहीं करता, नहीं करेगा भी, जररूत ही नहीं । दुनिया भर के दुष्कर्म, अनाचार, व्यर्थ की कामनाएं, सिर्फ सभ्यता की उपज हैं ।
बकरे, बैल, सभी जानवर, अपने साथी को सूंघ कर जान जाते हैं कि वे उनसे प्रेम के लिए तैयार हैं या नहीं, निष्चित ही वे जानवर हैं,  वे सभ्य नहीं । लेकिन,,,,,
वे आदमी से अधिक ईमानदार और भरोसा करने लायक़ हैं ।
आदमी की सभ्यता में कुछ बुनियादी भूल हुईं हैं , और उनके विरुद्ध बात करना, अब ऐसा होगा जैसे पहली बार धरती को चपटी के बजाय गोल कहा था।
Professor: Ravi shakya music and spirituality mentor.

No comments:

Post a Comment