Wednesday, January 15, 2020

कुछ खास बातें

[15/01, 10:44 am] ravifilmspro@gmail.com: जीवन में 2 चीजें एक साथ नहीं चल सकती हैं। आपका फोकस तय होना चाहिए। अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो सिर्फ बिजनेस करें। मेडिटेशन कर रहे हैं तो मेडिटेशन। नहीं तो बिजनेस में मेडिटेशन आ जाएगा और मेडिटेशन मे बिजनेस। आप पर लोग हंसेंगे।   
[15/01, 10:44 am] ravifilmspro@gmail.com: अनुशासन और कंट्रोल जरूरी  बिजनेस में असफलता के चलते आपको आया हार्ट अटैक यह बताया है कि आपका अनुशासन और कंट्रोल दोनों ठीक नहीं है। भला कैसे हो सकता है कि घाटा बिजनेस में हो रहा है और असर शरीर पर पड़ रहा है। दरअसल बीमारी असफलता छिपाने के बहाने से जयादा
[15/01, 10:44 am] ravifilmspro@gmail.com: सवाल यह नहीं है कि आप कितना सीखते हैं। वड़ा सवाल यह है कि आप कितना भूलते हैं। कुछ नया करने के लिए पुराने को भुलाना बेहद जरूरी है। 
[15/01, 10:44 am] ravifilmspro@gmail.com: किसी से किसी तरह की प्रतिस्‍पर्धा करने की जरूरत नहीं है। आप जैसे हैं खुद में पूरे हैं। खुद को स्‍वीकार करिए। मतलब आप यूनीक होंगे, तभी आपकी पूछ होगी।  
[15/01, 10:44 am] ravifilmspro@gmail.com: आप दुखी हैं तो अपनी वजह से, आप सुखी हैं तो भी अपनी वजह से। आपकी सफलता और असफलता को कोई उत्‍तरदायी नहीं है। अपनी अपना स्‍वर्ग हैं और आप ही अपना नर्क हैं ।
Professor Ravi Shakya music and sprituality mentor

No comments:

Post a Comment